सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को चूरू में प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में ‘बढ़ता राजस्थान— हमारा राजस्थान’ थीम आधारित विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है।