द्वारका: द्वारका सेक्टर 13 में गड्ढा होने से लोगों को हो रही है दिक्कत, कई दिनों से नहीं भरा गया
द्वारका अपनगरी इलाके में सड़क पर गड्ढा होने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसा ही एक मामला द्वारका सेक्टर 17 के आयुध विहार सोसायटी के सामने आया है। द्वारका फोरम के फाउंडर प्रेसिडेंट सुशील कुमार ने बताया कि कई दिन पहले गढ़ा हुआ था। कई फीट गहरा है और कई फीट चौड़ाई में है, जिसकी वजह से पीपल का बड़ा पेड़ गिर गया...