उदयपुर: लखनपुर वन परिक्षेत्र के लोटाढोडी जंगल में एक हाथी कर रहा विचरण, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग को दी गई सूचना
सरगुजा जिले के लखनपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत लौटाडोडी जंगल में एक हाथी विचरण कर रहा।हाथियों के दल से बिछड़ कर एक हाथी डांडकेसरा होते हुए लखनपुर वन परीक्षेत्र के लोटा ढोडी जंगल पहुंचा है और जंगल में विचरण कर रहा है। हाथी के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है