जशपुर: जशपुर में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
जशपुर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में विधायक रायमुनी भगत, कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और शहीदों के परिजन उपस्थित रहे। मंगलवार की दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में 56 शहीद परिवारों को आमंत्रित किया गया था।