शाहबाद: दिलेर गंज में नवदुर्गा पूजन पंडाल महोत्सव में निकाली गई मां ज्वाला की ज्योति शोभायात्रा
दिलेर गंज स्थित नवदुर्गा पूजन पंडाल महोत्सव की एक विशाल मां ज्वाला की ज्योति शोभा यात्रा रविवार की रात 9:30 बजे नगर के प्रमुख मार्गो से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गई। दिलेर गंज स्थित पंडाल में मां ज्वाला की ज्योति को विधि विधान से स्थापित किया गया।