पथरगामा: पथरगामा आयुष आरोग्य मंदिर धमसाय का एनएचएम सेंट्रल एवं स्टेट मेडिकल टीम ने किया निरीक्षण
प्रखंड स्थित आयुष आरोग्य मंदिर धमसाय में बुधवार को 2:00 बजे दिन में NHM केंद्रीय एवं स्टेट मेडिकल टीम ने आयुष आरोग्य मंदिर धमसाय में चल रहा है स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम में आए महिला पुरुष के स्वास्थ्य की जांच के क्रम में निरीक्षण करने पहुंचे।NHM केंद्रीय एवं स्टेट मेडिकल टीम के पदाधिकारी ने जांच किए गए रजिस्टर पर 53 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर न