तोरपा: तोरपा में स्मार्ट पॉइंट के सामने दो बाइक की टक्कर में दो घायल
Torpa, Khunti | Nov 6, 2025 तोरपा में स्मार्ट पॉइंट के सामने दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर दो घायल।घटना के बाद मौजूद लोगों ने निजी वाहन से दोनों घायलों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल तोरपा भेजवाया है।