विदिशा नगर: दुर्गानगर चौराहे पर कचरा घर के पास थैली में मिला मवेशी का मृत बच्चा, मौके पर पहुंची पुलिस
बुधवार शाम 6 बजे के लगभग सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गानगर चौराहे के पास कचरा घर मे एक बैग में मृत्यु मवेशी के बच्चे का शव रखा हुआ था आसपास के लोगों ने जगह से देखा तुरंत ही सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे जप्त किया पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बैग रखने वाली की तलाश की जा रही है।