कर्वी के शंकर बाजार निवासी महिला डोडिया पत्नी संतोष ने कसहाई रोड निवासी काका सोनी पर बनवाने के लिए रखा सोना न देने का आरोप लगाया है। और आज रविवार की दोपहर 12 बजे मामले की तहरीर कोतवाली कर्वी में दी है। पीड़िता ने बताया कि उसने पिछले वर्ष काका सोनी के यहां कुछ सोना बनवाने के लिए रखा था, जिसको अब काका सोनी देने से इंकार कर रहा है।