कटनी नगर: सोना-चांदी के भाव आसमान पर, सराफा व्यवसाय में आई गिरावट, धनतेरस पर 50% कारोबार
सोने का भाव आज धनतेरस के पर्व पर 1 लाख 33 हजार 10 ग्राम 24 कैरेट का रहा वही चांदी 1 लाख 80 हजार पर रही 75 प्रतिशत सोने-चांदी के भाव में ग्रोथ हुई है। जिस कारण सराफा व्यवसाय भी पर्व पर प्रभावित रहा। इस संबंध में राहुल बाग माई नदी के पास स्थित श्रीराम जेम्स एंड ज्वेलर्स सराफा व्यवसायी आशीष सोनी ने आज शनिवार शाम 6:30 मिनट पर जानकारी दी।