पूरनपुर: मंडी समिति क्रय केन्द्रों पर धान खरीद में अव्यवस्था पर डिप्टी आरएमओ ने सख्ती दिखाई, अधिकारियों को लगाई फटकार
पूरनपुर मंडी समिति में धान खरीद व्यवस्था की वास्तविकता एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे डिप्टी आरएमओ विजय कुमार अचानक मंडी पहुंचे और विभिन्न क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों ने खुलकर क्रय केंद्र प्रभारियों पर गंभीर आरोप लगाए। किसानों का कहना था कि केंद्रों पर अव्यवस्था हावी है।