बड़वारा: झरेला में मुक्तिधाम की ज़मीन पर कब्ज़े को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, 4 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार
Badwara, Katni | Oct 31, 2025 बड़वारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झरेला ग्राम में शुक्रवार को मुक्तिधाम की जमीन के सीमांकन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने एक मृत महिला के शव को मुक्तिधाम पर रखकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के हस्तक्षेप, और सीमांकन के आश्वासन के चार घंटे बाद जाकर महिला का अंतिम संस्कार हो सका।