दरभंगा रेलवे स्टेशन के अर्धनिर्मित प्लेटफार्म नम्बर-06 से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त समस्तीपुर जिला का रहने वाला है। इसके पास से चोरी के दो(02) मोबाइल,नौ सौ (900) रुपये, एवं ब्लेड के टुकड़े के साथ गिरफ्तार किया गया है। ये पूर्व में दो मामलों में जेल जा चुका। शुक्रवार को दोपहर 2 बजे कागज़ी करवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।