कतरीसराय थाना क्षेत्र के छाछुबिगहा मोड़ पर स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में बीती रात करीब 11–12 बजे के बीच अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख गश्ती पर तैनात एएसआई धर्मेन्द्र कुमार ने तत्परता दिखाते हुए अन्य पुलिस बल के साथ आसपास के ग्रामीणों को जगाकर सहयोग मांगा। ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।