प्रसिद्व आरोग्य धाम श्री दुधाखेडी माताजी नवीन मंदिर निर्माण कार्य हेतु मातारानी के परम भक्त ,राजपूत समाज के वरिष्ठ समाज सेवी भानपुरा क्षेत्र के ग्राम सातलखेड़ी निवासी तेजसिंहजी सोलंकी द्वारा श्री दुधाखेड़ी माताजी नवीन मंदिर निर्माण कार्य हेतू 13,51,000/- रूपये की दान राशि दुधाखेडी माताजी मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी की उपस्थिति में चेक सौंपा।