सबलगढ़: पागल सांड का आतंक, कई लोग घायल, नगरपालिका ने शहर से बाहर भिजवाया
सबलगढ में आग शुक्रवार को दोपहर 12 बजे एक पागल साड ने कई लोगो को घायल कर दिया जानकारी के अनुसार किला रोड श्री दाऊजी मंदिर के आस-पास आज एक पागल साँड़ ने लोगों पर हमला कर हड़कंप मचा दिया। स्थानीय लोगों की सूचना और सबलगढ़ हलचल पर प्रकाशित पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए नगरपालिका की स्वच्छता टीम तत्काल सक्रिय हुई