वल्लभनगर: भटेवर में विवाहिता का दिनदहाड़े दो कारों में सवार लोगों ने किया अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
उदयपुर जिले के खेरोदा थाना क्षेत्र के भटेवर क्षेत्र में विवाहिता का दिनदहाड़े अपहरण करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद बुधवार शान 4 बजे तक क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह पूरी घटना घर के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार विवाहिता को उसके ही घर से अगवा कर लिया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।