भराड़ी: लोअर डंगार में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की हुई मौत
NH-103 शिमला–मटौर पर डंगार चौक के पास लोअर डंगार में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक स्कूटी सवार व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गयाजिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान हेमराज (70) पुत्र संत राम निवासी दिखयुत निचलाग्राम पंचायत डंगार के रूप में हुई है।हादसे की सूचना मिलते ही भराड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया