अनूपपुर: जिला बस स्टैंड पर नियमों की उड़ी धज्जियां, बिना परमिट और फिटनेस के दौड़ रही बसें
रविवार दोपहर करीब 2 बजे जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पर ली गई तस्वीरें कई गंभीर लापरवाहियों को उजागर करती हैं। यहां संचालित ज्यादातर बसों पर न तो परमिट, फिटनेस व बीमा से संबंधित जानकारी अंकित है, न ही इमरजेंसी नंबर प्रदर्शित किए गए हैं। यात्री सुरक्षा से जुड़े अनिवार्य नियमों की यह अनदेखी प्रशासन के लिए भी बड़ा सवाल खड़ा करती है।