डुमरांव: डुमरांव में 8 डिग्री न्यूनतम पारा, ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूलों को बंद करने की मांग उठी
डुमरांव में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। सुबह होते-होते पारा गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे ठंड में तेज इजाफा दर्ज किया गया। पिछले दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज असामान्य बना हुआ था, लेकिन गुरुवार की सुबह ठंडी हवाओं और घने कोहरे ने लोगों को कंपकंपा दिया।