झंडूता: शाहतलाई बरठीं सड़क बाया तांबडी गोचर पर चार माह पूर्व भूस्खलन के कारण मलबा गिरने से सड़क बंद
शाहतलाई शाहतलाई बरठीं सड़क बाया तांबडी गोचर पर चार माह पूर्व भूस्खलन के कारण गिरे मलबे से सडक बंद होने के कारण स्थानीय जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण स्थानीय जनता ने लोक निर्माण विभाग व सरकार के खिलाफ गहरा रोष प्रकट किया है ।