बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र में एक पिता द्वारा अपने तीन बच्चों को जिंदा दफनाने का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था। क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह में ही अभियुक्त के विरुद्ध चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दिया है।