नीम चक बथानी: शियरभुक्का गांव में आपसी विवाद में मारपीट, एक व्यक्ति घायल
नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के शियरभुक्का गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष से बबन कुमार जख्मी हो गया। बबन कुमार नीमचक बथानी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद आवेदन दिया है। इस संबंध में नीमचक बथानी थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि शियरभुक्का गांव में हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।