बदरवास थानांतर्गत ग्राम दीगौद के पास गुरूवार की शाम 7 बजे एक बाइक सवार क्रेशर आपरेटर को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में क्रेशर आपरेटर की rमौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ निवासी दिनेश अहिरवार बदरवास के ग्राम बामौर में स्थित केसीसी कंपनी के क्रेशर पर बतौर क्रेशर आपरेटर काम करता था।