सिवनी में आयोजित सृजन कार्यक्रम का लगातार चौथा दिवस आज उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। गुरुवार को कार्यक्रम में शामिल किशोर एवं किशोरियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही स्वयं एवं परिवार के स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर गुड फूड–बैड फूड विषय पर जागरूकता चर्चा की गई। खेलकूद गतिविधियों के अंतर्गत रस्सा खींच प्रतियोगिता आयोजित की गई।