बसवा: बांदीकुई में चार दुकानों में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी पर चार जिलों में चोरी के 14 मामले दर्ज हैं
Baswa, Dausa | Nov 24, 2025 पुलिस ने बांदीकुई में दीपावली से पहले शहर में तीन ज्वैलर्स सहित चार दुकानों पर हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ चार जिलों के अलग-अलग थानों में चोरी सहित अन्य अपराधों के 14 मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी जहरी अब्बास ने सोमवार शाम5:00 बताया कि यह वारदात 17 अक्टूबर की रात को हुई थी। शहर में वारदातों को अंजाम दिया था।