लखीमपुर खीरी जिले की निघासन तहसील में विकास के नाम पर बन रही सड़क खुद अपनी पोल खोल रही है। मंडी समिति द्वारा सिसवारा गदियाना से छेदुई पतिया गांव तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी डामर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन इस निर्माण पर अब भ्रष्टाचार और मानकों की खुली अनदेखी के गंभीर आरोप लग रहे हैं।