छपरा: छपरा जिले में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से पांच प्रखंड बाढ़ की चपेट में आए
Chapra, Saran | Sep 21, 2025 छपरा जिले में गंडक नदी का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है जिससे जिले का पांच प्रखंड बाढ़ के चपेट में आ गया है. बाढ़ नियंत्रक पदाधिकारी रामबालक राय द्वारा बताया गया की प्रति घंटे बाढ़ का पानी नदी में बढ़ रहा है. जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचने वाला है. गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से किसानों के फसल डूब रहा है किसानों को चिंता फसल नहीं होने का सता रहा है.