त्योंथर: त्यौंथर विधायक ने रायपुर सोनौरी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली, मुख्यमंत्री के आगमन पर चर्चा
Teonthar, Rewa | Sep 14, 2025 रायपुर सोनौरी के कार्यकर्ताओं की बैठक त्यौंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने ली आपको बता दें इस दौरान मुख्यमंत्री के आगमन को पार्टी स्तर पर तैयारी करने की बात कार्यकर्ताओं से कही गई है बैठक में अच्छी संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद रहे हैं बता दें कि इस बैठक का आयोजन आज दिनांक 14 सितंबर 2025 के शाम तकरीबन 5:00 बजे किया गया है।