लालगंज: सरेनी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर युवती का शव मिलने से गांव में सनसनी
17 दिसंबर 2025 बुधवार 8:00 बजे सरेनी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर युवती का शव मिलने से सनसनी गांव में घटना को लेकरतरह-तरह की हो रही चर्चाएं घटना के कई घंटे बाद भी परिजनों ने पुलिस को नहीं दी सूचना फांसी लगाकर शिवानी ने की आत्महत्या - परिजन 12 साल के भाई ने अकेले फांसी के फंदे को काटकर नीचे उतारा बहन का शव शव को पीएम के लिए भेज कर जां