अररिया: रामपुर मोहनपुर में वित्तीय साक्षरता मेले का सफल आयोजन, ग्रामीण सरकारी योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाएंगे
Araria, Araria | Sep 16, 2025 अररिया प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पंचायत भवन में लर्निंग लिंक फाउंडेशन और आईआईएफएल समस्ता माइक्रोफाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता सामुदायिक मेला का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन दो वर्षीय परियोजना का हिस्सा है, जो अररिया और पूर्णिया जिलों के दो-दो प्रखंडों में संचालित हो रही है।