डंडई: गरीबी और बीमारी से जूझ रही ललित कुंवर की मौत, मुखिया प्रतिनिधि ने परिवार को दी सहायता
Dandai, Garhwa | Oct 23, 2025 डंडई प्रखंड के करके गांव में गुरुवार को गम का माहौल छा गया, जब 50 वर्षीय ललिता कुंवर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। बताया गया कि ललिता कुंवर पिछले कई महीनों से छाती के कैंसर से जूझ रही थीं। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। मृतका के पुत्र मनोज भुइया ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने के कारण वे सही इलाज नहीं करा सके। मां की मौत से...