ऊना: जोगीपंगा-टांडा-तलाई-लिदकोट रोड 17 दिसंबर तक बंद, डीसी जतिन लाल ने जारी किए आदेश
जोगीपंगा-टांडा-तलाई-लिदकोट सड़क पर घरवासड़ा से लिदकोट तक का मार्ग 28 नवंबर से 17 दिसंबर तक अपग्रेडेशन व निर्माण कार्यों के चलते अस्थायी रूप से बंद रहेगा। सिंगल लेन होने के कारण कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं होगा। डीसी ऊना जतिन लाल ने आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को अग्रिम सूचना बोर्ड लगाने और जनता को मार्ग बंद रहने की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।