गढ़ी: भीमपुर में वागड़ वाल्मीकि भील समाज संस्थान की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, समाज सुधार को लेकर हुआ मंथन
वागड़ वाल्मीकि भील समाज संस्थान जिला बांसवाड़ा की जिला स्तरीय बैठक गढ़ी उपखण्ड के अंतर्गत भीमपुर के नारसिंह माता मंदिर परिसर मे सोमवार दोपहर 12 बजे मण्डल अध्यक्ष रामलाल कलासुआ की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष गौतमलाल डिंडोर के मुख्य आतिथ्य में 28 मंडलों के अध्यक्ष एवं चारों चोकरो के अध्यक्ष के विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुई। बैठक में समाज सुधार को लेकर मंथन किया गय।