जलडेगा प्रखंड के शहीद हेरमन रास्कर्ट उच्च विद्यालय कुटुंगिया की एक छात्रा ने टच स्मार्ट डस्टबिन का निर्माण किया है, जो क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हैं तथा लोगों द्वारा छात्रा की जमकर तारिफ किया जा रहा है, सानिया प्रवीण ने प्रवीण ने अपने टच स्मार्ट डस्टबिन का प्रदर्शन करते हुए डस्टबिन की खासियत भी बताई तथा लोगों को साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर लोगों को स्वच