गोबिंदपुर राजनगर: जिला परिषद सदस्य अमोदनी महतो के प्रयास से आंतुसाई, डुमरडीहा और कमलपुर में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने जताया आभार
राजनगर भाग 17 की जिला परिषद सदस्य श्रीमती अमोदनी महतो के प्रयास से एदल पंचायत के आंतुसाई डूमरडीहा में 25 केवी का ट्रांसफार्मर तथा टिटिडीह पंचायत के कमलपुर गांव में 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से कम वोल्टेज और बिजली की बार-बार कटौती की समस्या बनी हुई थी। आमोदिनी महतो के हस्तक्षेप के बाद विभाग ने त्वरित कार्