कैराना: कैराना नगर के गौशाला भवन में 17 सितंबर को श्रीरामलीला का मंचन होगा, तैयारियां पूरी की गईं
Kairana, Shamli | Sep 16, 2025 कैराना नगर में गौशाला भवन में प्रतिवर्ष श्रीरामलीला महोत्सव का आयोजन होता है। इस बार 17 सितंबर को शिव बारात का आयोजन होगा और इसी रात में श्रीरामलीला मंचन शुरू होगा। 18 सितंबर को काल जुलूस निकाला जाएगा। दशहरा पर्व तक श्रीरामलीला का मंचन चलेगा। मंगलवार शाम लगभग छह बजे श्रीरामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।