सितारगंज: मंडी के नालें में बही किसानों के खून-पसीने से सींची फसल, RFC ने दो क्रय-विक्रय केंद्र को तत्काल खोलने के दिए निर्देश
नई मंडी समिति के फड़ पर सुखाने को रखी धान की फसल बरसात के पानी के साथ मंडी के नालियों में बह गई। इस घटना ने ना सिर्फ किसान को चिंतित कर दिया। बल्कि उसके माथें पर चिंता की लकीर को साफ देखा जा सकता है।दीपावली पर घर रोशन करने की चाहत के साथ किसान फसल लेकर मंडी पहुंचे थे। लेकिन मंगलवार को आई तेज बारिश ने उनकी फसल को भीगाकर उनके सभी अरमानों पर पानी फेर दिया।