बनखेड़ी: बनखेड़ी थाने में मारपीट के दो अलग-अलग मामले दर्ज, थाना निरीक्षक विजय सनस ने दी जानकारी
बनखेड़ी थाना में अंतर्गत सिंहपुर एवं फांसीढाना रोड पर मारपीट के दो अलग अलग मामले दर्ज कराए गए है जिनपर पुलिस विवेचना कर रही है। थाना निरीक्षक विजय कुमार सनस ने इस मामले को लेकर मीडिया को दी जानकारी।