नारायणगंज: नारायणगंज में स्वस्थ यकृत मिशन का आगाज, फैटी लीवर की पहचान और उपचार पर ज़ोर
स्वस्थ यकृत मिशन का नारायणगंज में आगाज फैटी लीवर की पहचान और उपचार पर दिया जोर एक जून रविवार को दोपहर एक बजे स्वस्थ यकृत मिशन के तहत नारायणगंज के स्वास्थ्य कर्मचारियों को यकृत रोगों की रोकथाम, पहचान और प्रबंधन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस पहल का उद्देश्य यकृत संबंधी बीमारियों के बढ़ते बोझ को कम करना और सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना