भानपुरा: भावांतर योजना के तहत सोयाबीन की फसल लेकर कृषि उपज मंडी पहुंचा एकमात्र किसान
ग्राम लोटखेड़ी के किसान नरसिंह पिता कन्हैयालाल माली एकमात्र किसान सोयाबीन फसल लेकर कृषि उपज मंडी भानपुरा पहुंचा। एवं कृषि उपज मंडी भानपुरा में सोयाबीन खरीदी का शुभारंभ हुआ। किसान नरसिंह माली ने बताया कि करीब 50 से 60 बीघा में सोयाबीन की फसल बोई गई थी। एवं भावांतर योजना के अंतर्गत पंजीयन कराया था। प्राकृतिक आपदा के चलते उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।