बारियातू प्रखंड के साल्वे पंचायत अंतर्गत गुरू साल्वे टोला में विभाग द्वारा लगा सोलर जलमिनार बीते एक माह से खराब पड़ा हुआ है. जिससे ग्रामीणों को इस कडाके कि ठंड मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोलर जलमीनार के खराब होने से टोला में निवास करने वाले ग्रामीणों को इस कड़ाके कि ठंड मे मजबूर हो कर दूर-दराज स्थित खुले कुओं से पानी लाना पड़ रहा है l