शुक्रवार की शाम पथरगामा थाना क्षेत्र के बोहा गाँव में निर्माणाधीन भवन में ढलाई के दौरान छत से गिरने के कारण राज मिस्त्री घायल हो गया। घटना के बाद उसे पथरगामा सीएचसी ले जाया गया जहाँ प्राथमिक इलाज हुआ। उसका पाँव टूट गया जिस कारण उसे सदर अस्पताल रेफर किया है जहां इलाज चल रहा है। घायल का नाम चरण मांझी है जो बोहा का ही रहने वाला है।