गुन्नौर: तहसील गुन्नौर क्षेत्र की गवां से अनूपशहर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क इन दिनों जर्जर हो चुकी है #jansamasya
तहसील गुन्नौर क्षेत्र की गवां से हरदासपुर, मोलनपुर डांडा, इशाकपुर, करकौरा, और दीपपुर डांडा होते हुए अनूपशहर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क इन दिनों जर्जर हालत में पड़ी है। सड़क में जगह-जगह बने गहरे गड्ढों के चलते राहगीरों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।