गाडरवारा: सोनी समाज के बालक का शव नर्मदा नदी में मिला, पुलिस ने दी सूचना
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत सोनी समाज का बालक 14 वर्षीय नर्मदा नदी में डूब गया था बुधवार के दिन जिसे सब आज नर्मदा था टकरा घाट से हीरापुर घाट के पास मिला है पुलिस द्वारा हमें जानकारी दी है गाडरवारा के श्री संतोष सोनी का बालक नर्मदा नदी में डूब गया था बुधवार के दिन आज सब मिला गाडरवारा पलोहा थाना पुलिस द्वारा हमें जानकारी दी गई है।