झींकपानी: बारूतौवा गाँव में हाथियों का तांडव, घरों और धान की फसल को रौंदा, वन विभाग मौन
इन दिनों झींकपानी, टोंटो प्रखंडो मे, 20-30की संख्या मे अलग अलग गाँव मे जा कर घर तोड़ रहे है फसल बर्बाद कर रहे है, इसी क्रम मे बरुतोवा गाँव के गाँधी लागूरी पिता मंगल सिंह लागूरी का घर तोड़ दिया, किसी तरह परिवार के साथ खुद का जान बचाने मे कामयाब हुआ, हाथियों का झुण्ड अब कुदमसादा रेंगड़ा,के बाद चाईबासा शहर के बगल बामे बासा, अर्जुना बासा सिंघपोकारिया मे आ गया है