अमरोहा: अमरोहा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, जोया में हाईवे पर दौड़ रहे खनन के डंपर से लोग परेशान, DM बोलीं- होगी कार्रवाई
Amroha, Amroha | Sep 17, 2025 अमरोहा मे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है।खनन विभाग इन माफियाओं पर कार्रवाई करने से कतराता है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा होता है। समय-समय पर पॉलिसी इन माफियाओं पर कार्रवाई करती है। अमरोह के जोया में नेशनल हाईवे 9 पर इन दिनों रातो खनन के डंपर दौड़ रहे हैं। खनन का काम करने वाले बेखौफ होकर काम को अंजाम दे रहे हैं और विभाग की सूचना के बाद भी कारवाई नहीं ।