नोआमुंडी: साल के अंतिम मंगलवार को नोवामुंडी में दिखा भक्ति का माहौल!
साल के अंतिम मंगलवार को नोवामुंडी में जागा भक्ति का माहौल! आज मंगलवार को साम 6:30 बसजे नोवामुंडी में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। बजरंग बली मंदिर, डीवीसी हनुमान मंदिर और थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भक्तों ने पूरे मनोयोग से हनुमान चालीसा का पाठ किया और उसके बाद भगवान हनुमान की भव्य आर