धमतरी: अटल आवास के लोगों ने कहा, नेता सिर्फ वोटिंग के समय आते हैं, उनकी दहशत भरी जिंदगी में हर पल मंडरा रही मौत
अटल आवास की जिंदगी कितनी खतरनाक है यह देखने से स्पष्ट होता है जहां की छत दीवारों का कोई भरोसा नहीं जो कब मौत बनकर लोगो के ऊपर गिर जाए दरअसल आपको बता दें कि यह सोरिद वार्ड अटल आवास का हाल है जहां अभी दो तीन दिन पहले ही हादसा हुआ था जहां सीढ़ी गिरने से मां बेटी मलबे में दब गए थे बता दें कि यह अटल आवास पूरी तरह जर्जर हो चुका है