नीमकाथाना के पूर्व विधायक कपिल देव मोदी के घर चोरी ,घर के बाहर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर |नीमकाथाना के पूर्व विधायक कपिल देव मोदी के सुने आवास पर चोरी की घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे सामने आई है। अज्ञात चोरों ने उनके घर कपिल कुंज से करीब 20 हजार रुपये मूल्य के लोहे के सरिये चुरा लिए। यह वारदात 7 जनवरी देर रात को हुई।विजय जाखड़ ने बताया |